चीन में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले दर्ज हुए
चीन में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले दर्ज हुए

चीन में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले दर्ज हुए

नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने शनिवार को कहा गया कि चीन में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले दर्ज हुए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 31 नए मामलों में से 25 घरेलू स्तर पर दर्ज हुए हैं। साथ ही यह सभी 25 मामले शिंजियांग स्वायत्त क्षेत्र में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 5 संदिग्ध मामले बाहर से आए हैं और शंघाई में दर्ज हुए हैं। हालांकि कोरोना के कारण कोई भी नई मौत दर्ज नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत हुई थी और अब यह वैश्विक स्तर पर व्यापक स्तर पर फैल गई है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है और वहां पर कोरोना से मरनेवालों की संख्या भी सबसे अधिक है। दूसरे स्थान पर ब्राजील और तासरे स्थान पर भारत है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in