चीन : कोयले की खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड से 18 खनिकों की मौत
चीन : कोयले की खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड से 18 खनिकों की मौत

चीन : कोयले की खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड से 18 खनिकों की मौत

बीजिंग, 05 दिसम्बर (हि.स.)। चीन में कोयले की खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर ज्यादा होने से वहां पर काम कर रहे 23 में से 18 खनिकों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना यौंगचुआन जिले की चौंगकिंग नगरपालिका में डियाओ शुइडान्ग कोयले की खदान में हुई। कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर अधिक हो जाने के कारण 18 खनिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों सहित बचाव के कार्य में लगे लोग खनिकों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार डियाओ शुइडान्ग कोयले की खदान को साल 1975 में स्थापित किया गया था। साल 1998 यह प्राइवेटली ओन्ड बन गई। इस खदान में 120,000 टन कोयला की क्षमता है। इससे पहले साल 2013 में कोयले की खदान में हाइड्रोजन सल्फाइड फैलने के कारण 03 लोगों की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in