गोथबाया राजपक्ष बंधु ने संसदीय चुनाव में दो तिहाई बहुमत पाया
गोथबाया राजपक्ष बंधु ने संसदीय चुनाव में दो तिहाई बहुमत पाया

गोथबाया राजपक्ष बंधु ने संसदीय चुनाव में दो तिहाई बहुमत पाया

कोलंबो, 07 अगस्त (हि.स.)। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोथबाया राजपक्ष और उनके भाई की पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी ने संसदीय चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। शुक्रवार सुबह घोषित चुनाव परिणामों में यह बात स्पष्ट हो गई है कि वह अब संविधान में अपेक्षित बड़े सुधार कर पाएँगे। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार चुनाव आयोग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार श्रीलंका पोडूजन पेरमन और उसके सहयोगी दल ने 250 सदस्यीय संसदीय चुनाव में दो-तिहाई सीटें जीत ली हैं। चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद राष्ट्रपति संविधान में अब व्यापक संशोधन कर अपने पास असीम शक्तियाँ हासिल कर सकेंगे। इससे वह देश में आर्थिक और सैन्य दृष्टि से एक मज़बूत राष्ट्र बनाने की ओर क़दम रख सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in