गनी ने शांति पर बात करने के लिए तालिबान को कंधार आने का न्योता दिया
गनी ने शांति पर बात करने के लिए तालिबान को कंधार आने का न्योता दिया

गनी ने शांति पर बात करने के लिए तालिबान को कंधार आने का न्योता दिया

काबुल, 18 दिसम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान को शांति पर बात करने के लिए कंधार प्रांत आने का न्योता दिया है। प्रांत में एक समारोह के दौरान गनी ने कहा कि अगर तालिबान शांति लाने को तैयार हैं, तो वह अफगानिस्तान सरकार की टीम के साथ बातचीत करने के लिए कंधार आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब अफगानिस्तान की सरकार तालिबान की कैदियों की रिहाई की अनुमति नहीं देगी क्योंकि तालिबान ने हिंसा कम नहीं की है। गनी ने कहा कि अब तालिबान अन्य 2000 कैदियों को रिहा करने की मांग करेगा तो हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। खून-खराबा बंद होने पर हम बात करेंगे। कंधार प्रांत के विभिन्न भागों में हुए हमलों की ओर संकेत करते हुए गनी ने वादा किया कि वह प्रांत के लोगों की सुरक्षा पहले की तरह सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अफगानिस्तान के हाई काउंसिल ऑफ नेशनल रीकंसीलेएशन ने कहा था कि अगले दौर की शांति वार्ता का स्थान तय करने में ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए। मंगलवार को काबुल प्रतिनिधिमंडल की टीम दोहा से लौटी है जहां पर 12 सितम्बर से शांति वार्ता की शुरुआत हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in