कोरोना वायरस को लेकर प्रतिबंधों को और अधिक सख्त करने पर एंजेंला मार्केल सहमत
कोरोना वायरस को लेकर प्रतिबंधों को और अधिक सख्त करने पर एंजेंला मार्केल सहमत

कोरोना वायरस को लेकर प्रतिबंधों को और अधिक सख्त करने पर एंजेंला मार्केल सहमत

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। जर्मनी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण प्रतिबंधों को और सख्त करने के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने स्थानीय नेताओं के सुझावों पर सहमति व्यक्त की है। बर्लिन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मार्केल ने कहा कि महामारी के समय में हम अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को और अधिक मजबूत करना चाहते हैं। इससे न केवल सब लोगों को बल्कि अर्थव्यवस्था और सार्वजनिक जीवन को भी लाभ होगा। भविष्य में सार्वजनिक स्थानों जैसे दुकान, बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि में मास्क पहनने के नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर 50 यूरो का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही अधिक जोखिम वाले इलाकों में से दूसरी जगहों पर जाने वाले लोगों को क्वारनटीन में रहना होगा और 5 दिनों के अंदर कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट भी जमा करानी होगी। उल्लेखनीय है कि जर्मनी में घरों पर होने वाली निजी पार्टियों में 25 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। अब तक जर्मनी में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 40 हजार 571 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 9,359 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in