कोरोना का केस मिलने के बाद 2 दिन के लिए बंद हुई श्रीलंका की संसद
कोरोना का केस मिलने के बाद 2 दिन के लिए बंद हुई श्रीलंका की संसद

कोरोना का केस मिलने के बाद 2 दिन के लिए बंद हुई श्रीलंका की संसद

कोलंबो, 26 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीलंका की संसद में कोरोना संक्रमण का केस सामने आने के बाद दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया जिससे वहां पर डिस्इंफेक्टेंट का स्प्रे किया जा सके। दरअसल संसद परिसार में तैनात एक पुलिस अधिकारी संक्रमित पाया गया है जिसके बाद संसद को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया। श्रीलंका की संसद के सेक्रेट्री जनरल दमिका दसननायके ने कहा है कि रविवार को संसद परिसार में तैनात पुलिस अधिकारी के संक्रमित होने के बाद यह निर्णय लिया गया। संक्रमित पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर है जो कैंटीन और किचन (रसोई) में तैनात पुलिस अधिकारियों के इंचार्ज हैं। इस अधिकारी की टीम में काम करने वाले सभी लोगों को अपने घरों में पहने के आदश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में गम्फा जिले में स्थित गार्मेंट फैक्ट्री में क्लस्टर मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। श्रीलंका में कोरोना संक्रमण के कुल 7,153 मामले दर्ज हुए हैं और कोरोना के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in