ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में दर्ज हुआ महामारी का भयावह दिन
ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में दर्ज हुआ महामारी का भयावह दिन

ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में दर्ज हुआ महामारी का भयावह दिन

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सोमवार को महामारी का भयावह दिन दर्ज हुआ है। देश की सरकार ने हॉपस्पॉट विक्टोरिया राज्य से आग्रह किया है कि वह अपने राज्य से लॉकडाउन हटाने की योजना को साझा करे। विक्टोरिया के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में वहां पर कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 41 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। विक्टोरिया में 6 हफ्तों के लॉकडाउन में 13 सितम्बर में ढील दी जानी चाहिए। लेकिन राज्य सरकार ने अभी भी यह नहीं बताया है कि इसमें कब ढील दी जाएगी। इसके साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित नहीं किया है कि इसे बढ़ाया नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि विक्टोरिया में कोरोना संक्रमण के 19000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कारण 650 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेजरर जोश फ्राइडेनबर्ग ने सोमवार को कहा है कि वह विक्टोरिया सरकार की इस बात से सहमत नहीं हैं कि अभी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलना जल्दबाजी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in