अमेरिका में भारतीय राजदूतावास ने मनाया हिन्दी दिवस
अमेरिका में भारतीय राजदूतावास ने मनाया हिन्दी दिवस

अमेरिका में भारतीय राजदूतावास ने मनाया हिन्दी दिवस

विशेष संवाददाता वॉशिंगटन, 15 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दूतावास द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिनमें राजदूतावास में कार्यरत विभिन्न 28 राजनयिकों एवं कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हिन्दी भाषी लोगों तथा अन्य भाषाई प्रतिभागियों को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता को दो भागों में बाँटा गया तथा “हिंदी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है” विषय पर निबंध लेखन, देशभक्तिपरक कविता पाठ तथा “हिंदी भाषा का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस हिन्दी दिवस कार्यक्रम में अंडमान निकोबार, जम्मू , कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, तथा दिल्ली मूल के कार्मिकों ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया। कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए आवश्यक नियमों का पालन किया गया तथा अधिकांश प्रतियोगियों ने वर्चुअल प्रस्तुति प्रदान की। मिशन उप प्रमुख सुधाकर दलेला ने हिन्दी की उपयोगिता तथा विश्व में हिन्दी के प्रचार से संबंधित विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन दूतावास में नियुक्त भारतीय संस्कृति शिक्षक ने किया। भारतीय राजदूतावास वाशिंगटन डीसी हिन्दी प्रचार के संदर्भ में नित्य नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा राजदूतावास में योग, भारतीय संस्कृति एवं भारतीय भाषाओं की शिक्षा देने हेतु डॉ. मोक्षराज को 2018 में नियुक्त किया गया था जिनके नेतृत्व में लगातार तीन बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवसों के विशाल एवं भव्य आयोजन भी हो चुके हैं । वे अमेरिका के लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों, जैसे कि जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी तथा जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में हिन्दी की शिक्षा भी देते रहे हैं। हाल ही में डॉ. मोक्षराज की हिन्दी छात्रा, बॉलीवुड अभिनेत्री तथा लोकप्रिय अमेरिकी गायिका मेरी मेलविन ने 15 अगस्त के मौके पर भारत का राष्ट्रगान भी गाया था। उनकी वह भावपूर्ण प्रस्तुति सम्पूर्ण विश्व में सराही गई तथा भारत में विशेष रूप से चर्चित रही। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in