अफगानिस्तान में तालिबान ने मिलिट्री बेस पर किया हमला, 3 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में तालिबान ने मिलिट्री बेस पर किया हमला, 3 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान ने मिलिट्री बेस पर किया हमला, 3 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 01 सितम्बर (हि.स.)। पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह तालिबान ने मिलिट्री बेस पर हमला कर दिया। इस हमले में पब्लिक प्रोटेक्शन फोर्स के तीन लोगों की मौत हो गई है। पकटिया प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल रहमान मंगल ने बताया कि इस हमले में 5 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रांतीय राजधानी गार्डेज में आत्मघाती हमलावर ने मिलिट्री बेस के प्रवेश द्वार को लक्ष्य कर हमला कर दिया और अफगान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दोनों हमलावर को मार गिराया। जो गोलीबारी 10 मिनट तक चली। अब इलाके में स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि गार्डेज में हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर तालिबान के साथ हुए शांति समझौते के बाद भी हिंसा कम नहीं हो रही है बल्कि लगातार हमले बढ़ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in