अफगानिस्तान ने कोरोना काल के दौरान भारत के 75000 मिट्रिक टन गेहूं उपहार में देने पर कहा धन्यवाद
अफगानिस्तान ने कोरोना काल के दौरान भारत के 75000 मिट्रिक टन गेहूं उपहार में देने पर कहा धन्यवाद

अफगानिस्तान ने कोरोना काल के दौरान भारत के 75000 मिट्रिक टन गेहूं उपहार में देने पर कहा धन्यवाद

काबुल, 05 नवम्बर (हि.स.) । अफगानिस्तान के चार्ज द अफेयर्स ताहिर कादरी ने कोविड-19 के दौरान अप्रैल से सितम्बर के बीच भारत के द्वारा अफगानिस्तान को 75000 मिट्रिक टन गेहूं के उपहार स्वरूप देने पर भारत को धन्यवाद कहा है । ताहिर कादरी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं कोविड-19 के दौरान भारत को उसके 75000 मिट्रिक टन गेहूं 10 किश्तों में उपहार स्वरूप देने पर कृतज्ञता दिखाता हूं क्योंकि इसके वजह से अफगानिस्तान में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी । अफगानिस्तान के राजदूत ने भी सभी गण्यमान्य व्यक्तियों को, सेना से जुड़े हुए लोगों और वरीय भारतीय अधिकारियों का आभार जताया जिन्होंने दूतावास पहुंचकर काबुल यूनिवर्सिटी हमले की निंदा की। ताहिर ने एक और ट्वीट में कहा कि मैं सभी राजदूतों, गण्यमान्य व्यक्तियों, सेना के लोगों और वरीय भारतीय अधिकारियों जिन्होंने पिछले दो दिनों में दूतावास पहुंचकर, नोट भेज कर, मेल भेजकर या फोन करके काबुल यूनिवर्सिटी पर हुए हमले की निंदा की, उनका आभार जताता हूं । हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in