xi-jinping-visits-tibet
xi-jinping-visits-tibet

शी चिनफिंग ने तिब्बत का दौरा किया

बीजिंग, 23 जुलाई (आईएएनएस)। 21 जुलाई को शी चिनफिंग ने तिब्बत का दौरा किया। उस दिन शी चिनफिंग न्यिंगची के मीलिन हवाई अड्डे पर पहुंचे और तिब्बत में नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस के बाद शी चिनफिंग ने यारलुंग जांगबो नदी के पारिस्थितिक और पर्यावरण संरक्षण की स्थिति, शहरों की विकास योजना, ग्रामीण पुनरुत्थान, शहरों में पार्कों के निर्माण आदि का निरीक्षण दौरा किया। 22 तारीख को शी चिनफिंग ने न्यिंगची रेलवे स्टेशन गए और सछान-तिब्बत रेलवे की समग्र योजना और ल्हासा से न्यिंगची तक रेलवे के निर्माण और संचालन का जायजा लिया। बाद में ल्हासा-न्यिंगची रेलवे के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण करने और संबंधित मुद्दों का गहराई से अध्ययन करने के लिए ल्हासा शहर पहुंचे। बता दें कि ल्हासा-न्यिंगची रेलवे चीन का पहला पठारी विद्युतीकृत रेलवे है। वह छिंगहाई-तिब्बत पठार के गुंडिस पहाड़ और हिमालय पहाड़ के बीच दक्षिण-पूर्वी तिब्बत घाटी में स्थित है। रेलवे का 90 प्रतिशत से अधिक भाग समुद्र तल से 3000 मीटर ऊपर है। वह 16 बार यार्लुंग जांग्पो नदी को पार करती है। छह साल से अधिक समय लगे रेलवे के निर्माण कार्य बेहद कठिन है। चीनी निर्माणकतार्ओं ने एक बार फिर पठारी रेलवे निर्माण का चमत्कार किया। (आलिया) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in