xi-jinping-sends-congratulatory-message-to-wuzhen-summit-of-2021-world-internet-conference
xi-jinping-sends-congratulatory-message-to-wuzhen-summit-of-2021-world-internet-conference

शी चिनफिंग ने 2021 विश्व इंटरनेट सम्मेलन के वूजेन शिखर सम्मेलन को बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 सितंबर को 2021 विश्व इंटरनेट सम्मेलन के वूजेन शिखर सम्मेलन को बधाई संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने बताया कि डिजिटल तकनीक नयी अवधारणा, नये व्यावसायिक रूप और नये मॉडल के साथ पूरी तरह से मानव आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिस्थितिक सभ्यता निर्माण समेत सभी क्षेत्रों और प्रक्रियाओं में एकीकृत हो रही है, जो मानव के जीवन व उत्पादन पर व्यापक और गहरा प्रभाव डालती है। वर्तमान में, दुनिया में बड़ा परिवर्तन और महामारी आपस में जुड़ी हुई हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सूचनाकरण, डिजिटलीकरण, नेटवकिर्ंग और बुद्धिमान के विकास प्रवृत्ति के अनुपालन करने के लिए हाथ मिलाकर चुनौतियों का समान मुकाबला करना चाहिए। शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन दुनिया के अन्य देशों के साथ हाथ मिलाकर मानव प्रगति की तलाश करने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाते हुए डिजिटल अर्थव्यवस्था की जीवन शक्ति को प्रोत्साहित करने, डिजिटल सरकार की प्रभावशीलता को बढ़ाने, डिजिटल सामाजिक वातावरण का सुधार करने, डिजिटल सहयोग पैटर्न का निर्माण करने, डिजिटल सुरक्षा अवरोध को मजूबत करने को तैयार है, ताकि डिजिटल सभ्यता से सभी देशों के लोगों को लाभ मिल सके और मानव साझे भाग्य के समुदाय के निर्माण को बढ़ाया जा सके। बता दें कि चीनी राष्ट्रीय इंटरनेट सूचना कार्यालय और चच्यांग प्रांत की सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 2021 विश्व इंटरनेट सम्मेलन (डब्लूवाईसी) का वूजेन शिखर सम्मेलन 26 से 28 सितंबर तक चच्यांग प्रांत के वूजेन टाउन में उद्घाटित हुआ। वर्तमान सम्मेलन की थीम डिजिटल सभ्यता के नए युग में प्रवेश करें, साइबरस्पेस के साझे भाग्य समुदाय के निर्माण के लिए हाथ मिलाएं है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in