xi-jinping-held-phone-talks-with-the-leaders-of-vietnam-and-iran
xi-jinping-held-phone-talks-with-the-leaders-of-vietnam-and-iran

शी चिनफिंग ने वियतनाम और ईरान के नेताओं से फोन पर बातचीत की

बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। 24 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक से फोन पर बातचीत की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और वियतनाम अच्छे पड़ोसी देश हैं। दोनों के बीच भाईचारा जैसी परंपरागत मैत्री दोनों देशों की पार्टियों और दोनों देशों की समान मूल्यवान संपत्ति है। इस साल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की सौवीं वर्षगांठ है। चीन ने समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण की नई प्रक्रिया शुरू की है। दोनों देशों को सामरिक ऊंचाई और दूर दृष्टिकोण से दोनों पार्टियों और दोनों देशों के संबंधों का व्यवहार करना चाहिए। बेल्ट एंड रोड योजना को आगे बढ़ाकर द्विपक्षीय व्यापार के पैमाने का विस्तार करना चाहिए। दोनों को हाथ मिलाकर कोविड-19 महामारी को अच्छी तरह नियंत्रित करना चाहिए। चीन वियतनाम को महामारी का मुकाबला करने को हरसंभव मदद देने को तैयार है। वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने कहा कि वियतनाम चीन के साथ राजनीतिक आदान-प्रदान को घनिष्ठ कर एकता व आपसी विश्वास को मजबूत करेगा, विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को गहरा करेगा, ताकि द्विपक्षीय पार्टियों और संबंधों को एक नई ऊंचाई तक विकसित किया जा सके। ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी से फोन बातचीत में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल चीन-ईरान राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। चीन द्विपक्षीय संबंधों को बड़ा महत्व देता है। चीन ईरान के साथ विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को प्रगाढ़ कर तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों को निरंतर आगे विकसित करना चाहता है। चीन ईरान के साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संपर्क और सहयोग को मजबूत करेगा और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता को आगे बढ़ाएगा। ईरानी राष्ट्रपति रोहानी ने कहा कि चीन ने महामारी पर सफलतापूर्वक नियंत्रण किया और ईरान जैसे देशों द्वारा महामारी का मुकाबला करने को मूल्यवान मदद दी। ईरान इसके प्रति आभारी है। ईरान-चीन राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 50 वर्षो में दोनों ने मैत्रीपूर्ण सहयोग को बरकरार रखा। ईरान चीन के साथ संपर्क और समन्वय को घनिष्ठ कर एकतरफावाद और प्रभुत्ववाद का विरोध करेगा, खुद के न्यायपूर्ण हितों और क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा की रक्षा करेगा। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in