xi-jinping-emphasizes-on-ecological-conservation-and-quality-development-in-the-yellow-river-region
xi-jinping-emphasizes-on-ecological-conservation-and-quality-development-in-the-yellow-river-region

शी चिनफिंग ने पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण व गुणवत्ता वाले विकास पर जोर दिया

बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को दोपहर बाद शानतुंग प्रांत की राजधानी चिनान में पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण और गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाने पर बैठक बुलायी। इस बैठक में शी चिनफिंग ने बल दिया कि हमें निर्धारित लक्ष्य पर कायम रहकर पीली नदी को हमेशा चीनी राष्ट्र को कल्याण पहुंचाने देने के लिए निरंतर संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने पीली नदी क्षेत्र में स्थित प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों से पारिस्थितिकी की प्राथमिकता और हरित विकास के सही रास्ते पर चलने की मांग की। पीली नदी चीन की दूसरी सबसे लंबी नदी है, जिसे चीन की मातृ नदी कही जाता है। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in