चीनी डॉक्टर का दावा, कोरोना की जांच से पहले ही वुहान बाजार से सारे सबूत कर दिए गए थे साफ
चीनी डॉक्टर का दावा, कोरोना की जांच से पहले ही वुहान बाजार से सारे सबूत कर दिए गए थे साफ

चीनी डॉक्टर का दावा, कोरोना की जांच से पहले ही वुहान बाजार से सारे सबूत कर दिए गए थे साफ

नई दिल्ली। दुनिया जानती है कि कोरोना का जन्म चीन के वुहान शहर से ही हुआ है। चीन हमेशा से इस बात को गलत साबित करता रहा है। इस बीच कोरोना वायरस का शुरुआती दौर से पता लगाने वाले एक चीनी डॉक्टर ने दावा किया है कि वुहान शहर में इसकी जांच से पहले ही सारे सबूत नष्ट कर दिए गए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- 2 हफ्ते के अंदर देंग... प्रोफेसर क्वोक-यंग युएन ने यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हुनान के वन्यजीव बाजार में सबूत नष्ट कर दिए गए थे और चिकित्सकीय निष्कर्ष के प्रति जवाबी कार्रवाई बहुत धीमी थी। बता दें कि यूएन ने चीनी शहर वुहान में कोविड-19 महामारी के फैलने की जांच में मदद की थी। देश में बीते 24 घंटे में 47,704 कोरोना पॉजिटिव मिले, 654 ने तोड़ा दम, संक्रमि... उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि जब हम हुनान के सुपर मार्केट में गए तब वाकई वहां देखने के लिए कुछ था ही नहीं, क्योंकि बाजार की पहले ही सफाई कर दी गई थी। हम ऐसा कुछ नहीं पहचान पाए जो इंसानों में इस वायरस को पहुंचा रहा हो। डॉक्टर के मुताबिक मुझे संदेह है वुहान में स्थानीय स्तर पर कुछ लीपापोती की गई है। जिन स्थानीय अधिकारियों को तत्काल सूचना आगे भेजनी थी, उन्होंने उसे उतनी तत्परता से नहीं भेजा। बकरी भी खाएंगे, कागज नहीं दिखाएंगे, इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता ह... चीन पर डॉ. ली वेनलियांग और अन्य ऐसे लोगों को सताने का भी आरोप है, जिन्होंने इस जानलेवा वायरस के बारे में चिकित्सा कर्मियों को चेतावनी देन का प्रयास किया। ली पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने इस वायरस के बारे में रिपोर्ट की थी। वह खुद भी संक्रमित हो गए थे और बीते फरवरी माह में उनकी मौत हो गई थी। लॉकडाउन में बेवजह रोड नापने वालों पर सख्ती, 1,777 वाहनों पर 1,76,80... गौरतलब है कि कोरोना वुहान के हुनान वन्यजीव बाजार से फैला था और अब यह दुनियाभर में 1.6 करोड़ लोगों को संक्रमित कर चुका है। इस संक्रमण के चलते दुनिया में 648,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। चीनी डॉक्टर का दावा, कोरोना की जांच से पहले ही वुहान बाजार से सारे सबूत कर दिए गए थे साफ-www.ibc24.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in