who-declares-china-malaria-free-after-70-years-of-fighting
who-declares-china-malaria-free-after-70-years-of-fighting

डब्ल्यूएचओ ने चीन को 70 साल की लड़ाई के बाद मलेरिया मुक्त घोषित किया

जिनेवा, 30 जून (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन को 70 साल की लड़ाई के बाद मलेरिया मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया है। चीन में लगातार चार वर्षों से मलेरिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने चीन को मलेरिया मुक्त होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता बहुत मुश्किल से प्राप्त हुई है। इसके साथ चीन उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जो दुनिया को दिखा रहे हैं कि मलेरिया मुक्त भविष्य भी हो सकता है। चीन 40वां देश है जिसे मलेरिया मुक्त घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया है। इससे पहले एल सल्वाडोर, अल्जीरिया, अर्जेंटीना, पैराग्वे और उस्बेकिस्तान को मलेरिया मुक्त घोषित किया जा चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार साल 2000 से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज हुई है। मलेरिया से 90 प्रतिशत लोगों की मौतें अफ्रीका में हुईं। हालांकि छोटे बच्चे और युवा मलेरिया से अधिक संक्रमित मिले। उल्लेखनीय है कि साल 1950 में बीजिंग में यह पता लगाना शुरू किया गया कि मलेरिया कहां फैल रहा है और मलेरिया-रोधी दवाओं से इसका मुकाबला करने की शुरुआत की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in