who-approved-emergency-use-of-johnson-amp-johnson-vaccine
who-approved-emergency-use-of-johnson-amp-johnson-vaccine

डब्ल्यूएचओ ने जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी

सुप्रभा सक्सेना जिनेवा, 13 अप्रैल (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जॉनसन एंड जॉनसन की कंपनी की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी है। यह तीसरी वैक्सीन है, जिसे डब्ल्यूएचओ की ओर से मंजूरी दी गई है। इससे पहले फाइजर/बायोनटेक और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल ट्रेड्रॉस एडोनम ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ हर नया, प्रभावी और सुरक्षित उपकरण महामारी को नियंत्रित करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। कोवैक्स सुविधा के तहत किसी भी वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए सूचीबद्ध किया जाना एक अच्छा संकेत है। डब्ल्यूएचओ अगले हफ्ते टीकाकरण विशेषज्ञों के अपने रणनीतिक सलाहकार के समूह को बुला रहा है, जिससे इसके उपयोग की सिफारिश की जा सके। डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस आयलवर्ड ने बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को अल्ट्रा कोल्ड चेन की जरूरत नहीं है और यह उन देशों के लिए उपयोगी है, जो इस महामारी से अधिक प्रभावित हैं। कोवैक्स और गावी वैक्सीन संधि के तहत जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की अधिक डोज के लिए एक करार किया गया है। जॉनसन एंड जॉनसन के प्रमुख वैज्ञानिक पॉल स्टॉफेल्स ने बताया कि कंपनी अगले साल तक वैक्सीन की 3 बिलियन डोज विकसित करेगा।हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in