white-house-deputy-press-secretary-suspended-for-threatening-reporter
white-house-deputy-press-secretary-suspended-for-threatening-reporter

रिपोर्टर को धमकी देने के आरोप में व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव निलंबित

वॉशिंगटन, 13 फरवरी (हि.स.)। व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव टीजे डक्लो को रिपोर्टर को धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल एक पत्रकार ने उनसे दूसरे पत्रकार से संबंध को लेकर सवाल किया था जिसके बदले में उन्होंने पत्रकार को धमकी दी। व्हाइट हाउस की प्रेस सेकेट्री जेन साकी ने शुक्रवार को कहा कि डक्लो की हरकत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात नहीं की है। इसके साथ-साथ डक्लो और उनके साथियों ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। साकी ने बताया कि व्हाइट हाउस के चीफ रॉन क्लेन के आदेश पर डक्लो को विदाउट पे के साथ निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि डक्लो हाल ही में एक पत्रकार के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में रह थे। दरअसल न्यूज आउटलेट एक्सियोस में काम करने वाली एक पत्रकार को जो बाइडेन के चुनावी प्रचार को कवर करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद पीपल्स मैगजीन ने इससे संबंधित लेख भी छापा था। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in