wef-to-tackle-world-economic-challenges-in-davos
wef-to-tackle-world-economic-challenges-in-davos

दावोस में विश्व आर्थिक चुनौतियों से निपटेगा डब्ल्यूईएफ

जिनेवा, 19 मई (आईएएनएस)। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने घोषणा की है कि साल 2022 की वार्षिक बैठक में वह उन वैश्विक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिनका सामना वर्तमान की सरकारें कर रही हैं। जिसमें महामारी, यूक्रेन संकट और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हिस्ट्री एट ए टर्निग पॉइंट: गवर्नमेंट पॉलिसीज एंड बिजनेस स्ट्रैटेजीज नामक बैठक 22-26 मई को स्विट्जरलैंड के दावोस में होगी। डब्ल्यूईएफ ने बुधवार को कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण यह बैठक दो साल के बाद हो रही है। इसमें यूक्रेन संकट और अन्य भू-आर्थिक संबंधित चुनौतियों पर विचार किया जाएगा। डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वाब ने कहा, राजनीति, बिजनेस सिविल सोसाइटी और मीडिया के लगभग 2,500 लोग एक साथ आ रहे हैं। वहीं 50 से ज्यादा राष्ट्र अध्यक्षों और सरकार के शामिल होने की उम्मीद हैं। यही नहीं, 100 ग्लोबल इनोवेटर्स और टेक्नोलॉजी पायनियर्स के साथ प्राइवेट सेक्टर के 1,250 से ज्यादा लीडर्स भी भाग लेंगे। --आईएएनएस पीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in