wang-yi-spoke-on-the-phone-with-pakistan-foreign-minister-qureshi
wang-yi-spoke-on-the-phone-with-pakistan-foreign-minister-qureshi

वांग यी ने पाक विदेश मंत्री कुरैशी के साथ फोन पर बात की

बीजिंग, 16 मई (आईएएनएस)। चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 15 मई को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ फोन पर बात की। वांग यी ने बल दिया कि कोविड-19 महामारी के समक्ष चीन पाकिस्तान के साथ तब तक डटकर खड़ा रहेगा, जब तक कि पाकिस्तान पूरी तरह महामारी पर फतह न पा ले ।चीन हमेशा पाकिस्तान को वैदेशिक टीका सहयोग की प्राथमिक दिशा मानता है और पाकिस्तान के लिए महामारी के मुकाबले में अधिक समर्थन देने और चीन में महामारी रोधी सामग्री खरीदने के लिए सर्वाधिक सुविधा प्रदान करने को तैयार है। वांग यी ने कहा कि अमेरिका द्वारा जल्दबाजी में अफगानिस्तान से सेना हटाए जाने से अफगानिस्तान की आंतरिक शांति सुलह प्रक्रिया को गंभीर नुकसान पहुंचा है और क्षेत्रीय स्थिरता पर भी बुरा असर पड़ा है। ऐसी स्थिति में चीन की प्रतीक्षा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ अपनी भूमिका निभाएगा और शांगहाई सहयोग संगठन इस मुद्दे पर अधिक ध्यान देगा। अफगान सवाल पर पाकिस्तान का महत्वपूर्ण पारंपरिक प्रभाव है। चीन पाकिस्तान द्वारा अफगान शांति के लिए की गई कोशिशों पर सहमत है। वर्तमान स्थिति में चीन और पाकिस्तान को रणनीतिक समन्वय को मजबूत कर अफगान शांति प्रक्रिया पर अधिक सकारात्मक प्रभाव डालना चाहिए। वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने महामारी के मुकाबले में चीन के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ पाक-चीन-अफगानिस्तान आदि व्यवस्थित ढांचे के तहत संपर्क मजबूत कर अफगान शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहता है। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in