विश्व युद्धों में लड़े भारतीयों की याद में ब्रिटिश स्मारक में होगी सिख पायलट की प्रतिमा

विश्व युद्धों में लड़े भारतीयों की याद में ब्रिटिश स्मारक में होगी सिख पायलट की प्रतिमा
विश्व युद्धों में लड़े भारतीयों की याद में ब्रिटिश स्मारक में होगी सिख पायलट की प्रतिमा

ब्रिटेन के साउथैम्पटन में विश्व युद्धों में लड़ने वाले सभी भारतीयों की याद में स्मारक बनाया जाएगा और वहां 20वीं सदी के सिख फाइटर पायलट हरदित सिंह मलिक की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। क्रिकेटर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के गोल्फर मलिक प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रॉयल फ्लाइंग कॉर्प्स का हिस्सा थे। उन्हें 'फ्लाइंग सिख' के नाम से जाना जाता था।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in