vaccination-started-again-in-nepal-with-the-vaccine-received-in-gift-from-china
vaccination-started-again-in-nepal-with-the-vaccine-received-in-gift-from-china

चीन से गिफ्ट में मिली वैक्सीन से नेपाल में फिर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

काठमांडू, 08 जून (हि.स.)। नेपाल में चीन की ओर से मदद स्वरूप दी गई एक मिलियन कोरोना वैक्सीन के साथ फिर से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। नेपाल में वैक्सीन की कमी होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद की गुहार लगाई थी। सैकड़ों लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन केन्द्र खुलने से पहले उनके बाहर खड़े हुए। आने वाले दिनों में 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले नेपाल में भारत से दान में मिली एक मिलियन एस्ट्राजेनेका खुराक से जनवरी में वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी पर भारत में कोरोना के मामले बढ़ने पर रोक लगा दी गई थी। वैक्सीन की कमी होने के कारण नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने पत्र लिखकर भारत, चीन, ब्रिटेन और अमेरिका से मदद मांगी थी। उल्लेखनीय है कि नेपाल में अब फिर से लॉकडाउन किए जाने के बाद मामलों में कमी दर्ज हुई है। अप्रैल और मई में इतना बुरा हाल था कि अस्पतालों के गलियारों, पार्किंग, गैरेज और वेटिंग एरिया में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in