vaccination-process-started-in-afghanistan
vaccination-process-started-in-afghanistan

अफगानिस्तान में शुरू हुई वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

सुप्रभा सक्सेना काबुल, 23 फरवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान में मंगलवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। इसमें सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और पत्रकारों को प्राथमिकता दी गई है। दरअसल, इस महीने की शुरुआत में भारत के सिरम इंस्टीट्यूट में विकसित की गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पांच लाख डोज की खेप अफगानिस्तान पहुंची थी। भारत मध्यम और कम आय वाले देशों के लिए वैक्सीन विकसित कर रहा है। प्रेजीडेंशियल पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री वहीद माजरोह ने बताया कि वैक्सीन 250,000 लोगों को दी गई है और इनमें सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और मीडिया क्षेत्रों से जुड़े लोग अधिक हैं। तालिबान विद्रोहियों ने भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए अपने समर्थन की घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री माजरोह ने कहा कि अफगानिस्तान के लिए यह एक भाग्यशाली दिन है, क्योंकि हमने पहले टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है लेकिन पूरे देश को इसमें शामिल करना एक चुनौती भरा काम है। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अंतराराष्ट्रीय कोवैक्स प्रोग्राम का उद्देश्य विकासशील देशों तक कोविड की वैक्सीन उपलब्ध कराना है। इस वैक्सीनेशन प्रक्रिया में शामिल राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी एक गंभीर मुद्दा है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से आग्रह किया कि निषेपक्ष और पारदर्शी तरीके से वैक्सीन उपलब्ध कराएं।नउन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में देश की आबादी के 40 प्रतिशत हिस्से को कवर करने का प्रयास किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in