us-president-calls-capitol-hill-incident-heartbreaking
us-president-calls-capitol-hill-incident-heartbreaking

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैपिटल हिल की घटना को बताया दिल तोड़नेवाला

वॉशिंगटन, 03 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि शुक्रवार को कैपिटल हिल में हुई घटना से उनका और उनकी पत्नी का दिल टूट गया है। बाइडेन ने बयान जारी कर कहा है कि यूएस कैपिटल परिसर में सुरक्षा नाके पर हुए हमले में पुलिस अधिकारी विलियम एवन्स की मौत हो गई और दूसरा अधिकारी गंभीर हालत में जिंदगी के लिए लड़ रहा है। इस घटना से मेरा और जिल बाइडेन का दिल टूट गया है। राष्ट्रपति ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी संसद के पास सुरक्षा नाके पर टक्कर मारते हुए एक गाड़ी अंदर घुस गई थी। पुलिस के एक्टिंग चीफ योगानंद पिटमैन ने पत्रकारों को बताया कि गाड़ी का चालक टक्कर मारने के बाद चाकू लेकर निकला, जिसके बाद कैपिटल पुलिसकर्मियों ने उसे गोली मार दी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस चीफ रॉबर्ट कांटी ने बताया कि पुलिस इस घटना को आतंकवादी नजरिए से नहीं देख रही है। घटना के बाद पुलिसकर्मियों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in