us-intensifies-air-strikes-to-control-taliban-moving-towards-kandahar
us-intensifies-air-strikes-to-control-taliban-moving-towards-kandahar

कंधार की ओर बढ़ते तालिबान पर काबू पाने के लिए अमेरिका ने तेज किए हवाई हमले

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर और तालिबान आंदोलन की आध्यात्मिक राजधानी कंधार पर तालिबान के हमले की बढ़ती आशंका के बीच अमेरिका ने दक्षिणी अफगानिस्तान में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंधार के कमजोर पड़ने से काबुल में अमेरिका समर्थित सरकार को भारी झटका लगेगा, जो अपने नागरिकों को शांति प्रदान करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि तालिबान ने ग्रामीण इलाकों पर कब्जा कर लिया है, लेकिन अभी तक वह इस बड़े शहर पर कब्जा करने में विफल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में लगभग एक दर्जन हवाई हमले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पेंटागन द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास के बावजूद, अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की निरंतर भूमिका की ओर इशारा करते हैं कि अफगान सशस्त्र बल अच्छी तरह से सुसज्जित हैं और अपने दम पर तालिबान से लड़ने के लिए तैयार हैं। अमेरिकी सेना अगस्त के अंत तक अफगानिस्तान छोड़ने वाली है। करीब छह लाख की जनसंख्या वाला कंधार मृतक तालिबान नेता मुल्ला उमर का गृह नगर है। तालिबान ने हाल के हफ्तों में कंधार शहर की ओर दर्जनों मील की दूरी तय की है। उसका फोकस फिलहाल इस शहर को अपने कब्जे में लेना है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in