us-and-russia-will-hold-talks-on-arms-control-next-week
us-and-russia-will-hold-talks-on-arms-control-next-week

अमेरिका और रूस अगले हफ्ते करेंगे आर्म्स कंट्रोल पर वार्ता

वाशिंगटन, 24 जुलाई (आईएएनएस) अमेरिका और रूस के बीच 28 जुलाई को जिनेवा में रणनीतिक स्थिरता वार्ता होगी। विदेश विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश विभाग के उप सचिव वेंडी शेरमेन वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी का नेतृत्व करेंगे, जिसमें शस्त्र नियंत्रण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा राज्य के अवर सचिव बोनी जेनकिंस शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जून में जिनेवा में अपने पहले शिखर सम्मेलन में भविष्य के हथियारों के नियंत्रण और जोखिम में कमी के उपायों की नींव रखने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। वाशिंगटन और मॉस्को ने इस फरवरी में न्यू स्ट्रैटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रीटी (न्यू स्टार्ट) को पांच साल के लिए 2026 तक बढ़ा दिया। यह दो परमाणु महाशक्तियों के बीच अंतिम शेष परमाणु हथियार नियंत्रण समझौता है। --आईएएनएस एनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in