ब्रिटेन की अदालत ने 6 अगस्त तक नीरव मोदी की न्यायिक रिमांड को बढ़ाया
ब्रिटेन की अदालत ने 6 अगस्त तक नीरव मोदी की न्यायिक रिमांड को बढ़ाया

ब्रिटेन की अदालत ने 6 अगस्त तक नीरव मोदी की न्यायिक रिमांड को बढ़ाया

सुप्रभा सक्सेना नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.)। ब्रिटेन की अदालत ने गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की न्यायिक रिमांड को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है। नीरव (49) पिछले साल मार्च में अपनी गिरफ्तारी के बाद से लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। वह वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चीफ मजिस्ट्रेट एमा अर्बुथनॉट के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। भारत ने ब्रिटेन से नीरव को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है। वह लगातार 28 दिनों से कोर्ट में पेश हो रहा है। सितम्बर में उसके प्रत्यर्पण मुकदमे का दूसरा चरण शुरू होने तक 'कॉल-ओवर' सुनवाई चल रही है। जज अर्बुथनॉट ने सुनवाई के दौरान नीरव की रिमांड 6 अगस्त तक बढ़ाए जाने की बात कह रही थी उन्होंने नीरव को देखकर कहा कि 'आप को अच्छी तरह से देख कर अच्छा लगा।' उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 मई को चार दिवसीय सुनवाई के आखिरी दिन जज ने नीरव से कहा था, मुझे उम्मीद है कि सितम्बर तक जेलों से आवाजाही पर मौजूदा प्रतिबंधों में ढील दे दी जाएगी और आप कार्यवाही में भाग लेने के लिए अदालत में आ सकेंगे। नीरव मोदी और उसके साथ मेहुल चौकसी पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ का घोटाला करने के बाद भारत से भाग गए। नीरव को मार्च 2019 में लंदन में ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और इस समय वह लंदन की जेल में बंद है जबकि मेहुल चौकसी फरार है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in