UK: All types of travel corridors closed in UK due to new type of Corona
UK: All types of travel corridors closed in UK due to new type of Corona

ब्रिटेन : कोरोना के नए प्रकार के कारण यूके में सभी प्रकार के ट्रैवल कॉरिडोर बंद

ब्रिटेन : कोरोना के नए प्रकार के कारण यूके में सभी प्रकार के ट्रैवल कॉरिडोर बंद लंदन, 16 जनवरी (हि.स.)। यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि यूके में कोरोना का नया प्रकार का पता लगने और इसका खतरा बढ़ने के कारण सभी ट्रैवल कॉरीडोर्स को बंद कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले लोगों को देश में आने से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह निर्णय सोमवार सुबह चार बजे से प्रभावी होगा। इस नियम के तहत विदेशों से आनेवाले लोगों को पहले अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और इनके आने पर इन्हें एकांतवास (आइसोलेशन) में जाना होगा और 10 दिनों तक क्वारनटीन में रहना होगा। देश में प्रवेश करने से पहले 72 घंटों में कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही पैसेंजर लोकेटर फॉर्म भी जमा कराना होगा। यात्रा प्रारंभ होने से पहले इसे दिखाना होगा। जॉनसन ने यह भी बताया कि अगर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। यूके के पर्यटन विभाग की ओर से कहा गया है कि इन नए नियमों की समीत्रा 15 फरवरी से की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in