two-russian-cosmonauts-and-nasa39s-1st-astronaut-returned-from-the-international-space-station
two-russian-cosmonauts-and-nasa39s-1st-astronaut-returned-from-the-international-space-station

दो रूसी कॉस्मोनॉट्स और नासा के 1 एस्ट्रोनॉट अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से लौटे

मॉस्को, 17 अप्रैल (हि.स.)। रूस की स्पेस एजेंसी की फुटेज में शनिवार को दिखाया गया है कि दो रूसी कॉस्मोनॉट्स और 1 एस्ट्रोनॉट अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से लौट आए हैं। रूस के कॉस्मोनॉट्स सर्गेई रेज़िकोव और सर्गेई कुद-सवर्चकोव और नासा के एस्ट्रोनॉट केट रुबिन्स सेंट्रल कजाकिस्तान में लैंड हुए। रुबिन्स मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं और सेना के पूर्व पायलट रेज़िकोव स्पेस में अपना दूसरा मिशन पूरा करके लौटे हैं जबकि पूर्व सैनिक कुद-सवर्चकोव का यह पहला मिशन हैं। रुबिन्स, रेजिकोव और कुद ने अपने मिशन की शुरुआत 14 अक्टूबर, 2020 को की थी जब एक स्पेसक्राफ्ट कजाकिस्तान में बैकोनूर कोस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in