trade-between-china-and-sco-increased-by-20-times-in-20-years
trade-between-china-and-sco-increased-by-20-times-in-20-years

20 वर्षों में चीन और एससीओ के बीच व्यापार रकम 20 गुणा अधिक

बीजिंग, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 16 सितंबर को आयोजित नियमित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की स्थापना से अब तक के 20 वर्षों में विभिन्न सदस्य देशों ने क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग के निरंतर विकास को बढ़ावा दिया है और संबंधित देशों के आर्थिक विकास को गति दी है। चीन और एससीओ के सदस्य देशों के बीच व्यापार रकम वर्ष 2001 के 12 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर वर्ष 2020 तक 2 खरब 45 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंची है, जो 20 वर्षों में 20 गुणा अधिक रही। इस वर्ष के पिछले 7 महीनों में चीन और एससीओ के सदस्य देशों के बीच व्यापार रकम 1 खरब 80 अरब 60 करोड़ रही, जो 41 प्रतिशत अधिक रही। उधर, इस वर्ष की जुलाई के अंत तक विभिन्न एससीओ सदस्य देशों में चीन का कुल निवेश 70 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in