tibet-foreign-merchandise-import-export-grew-14-times-in-the-first-half
tibet-foreign-merchandise-import-export-grew-14-times-in-the-first-half

तिब्बत : पहली छमाही में विदेशी व्यापारिक आयात-निर्यात 1.4 गुना बढ़ा

बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। हाल ही में ल्हासा सीमा शुल्क से मिली खबर के अनुसार, 2021 की पहली छमाही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में विदेशी व्यापारिक आयात-निर्यात की कुल रकम 1 अरब 98 करोड़ 40 लाख युआन थी, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.4 गुना बढ़ी, यह वृद्धि दर देश भर में प्रथम स्थान पर है। निर्यात की राशि में 87 करोड़ 90 लाख युआन से 61.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि आयात की राशि 1 अरब 10 करोड़ 50 लाख युआन रही, जिसमें गत वर्ष की पहली छमाही से 2.9 गुना इजाफा दर्ज किया गया। इस वर्ष फरवरी से ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विदेशी व्यापार में लगातार 5 महीनों से सक्रिय वृद्धि बनी रही है। जून महीने में आयात-निर्यात की कुल रकम 52 करोड़ 10 लाख युआन थी, जो पिछले साल के समान समय से चौगुना थी। वर्ष की पहली छमाही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के 54 देशों या क्षेत्रों में व्यापार भागीदार बने। तिब्बत के पहले व्यापारिक साझेदार के रूप में द्विपक्षीय व्यापारिक मात्रा 94 करोड़ 70 लाख युआन थी, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 429.8 गुना ज्यादा रही। इसके साथ ही नेपाल, रूस, ब्रिटेन और भारत आदि देशों के प्रति व्यापारिक वृद्धि बनी रही है। वहीं, उभरते व्यापारिक भागीदार कांगो (किंशासा) के साथ व्यापार की मात्रा शीर्ष तीन में प्रवेश कर गई, और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (आरसीईपी) के सदस्य देशों के साथ व्यापार मूल्य में वृद्धि हुई। ल्हासा सीमा शुल्क के अधिकारी के मुकाबिक, वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थिति फिर भी गंभीर और जटिल है, विदेशी व्यापार के सामने अधिक अनिश्चितता और अस्थिर तत्व मौजूद हैं। देसी-विदेशी वातावरण के प्रभाव से दूसरी छमाही में तिब्बत में आयात-निर्यात की वृद्धि गति कम होगी, लेकिन पूरे साल में आयात-निर्यात में वृद्धि की अच्छी गति बनी रहने की उम्मीद है। ( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग ) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in