the-way-to-health-china-africa-new-opportunity-for-cooperation
the-way-to-health-china-africa-new-opportunity-for-cooperation

स्वास्थ्य का रास्ता चीन अफ्रीका सहयोग का नया मौका

बीजिंग, 30 नवंबर (आईएएनएस)। चीन अफ्रीका सहयोग मंच की 8वीं मंत्री स्तरीय बैठक 29 और 30 नवंबर को सेनेगल की राजधानी डकार में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में वीडियो के जरिये उद्घाटन समारोह में भाग लेकर मुख्य भाषण दिया। उन्होंने कहा कि चीन और अफ्रीका ने नए तरह के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की स्थापना के लिए आदर्श मिसाल खड़ी की है। उन्होंने बल दिया कि कोविड-19 महामारी के समक्ष चीन और अफ्रीका को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। स्वास्थ्य सहयोग चीन अफ्रीका सहयोग का नया मौका होगा। इधर के कुछ सालों में चीन अफ्रीका सहयोग मंच के तहत चीन अफ्रीका चिकित्सा व स्वास्थ्य सहयोग दस द्विपक्षीय सहयोग योजनाओं और 8 बड़े कदमों में शामिल हुआ है और तेजी से विकसित हो रहा है। यूएन मानवाधिकार मामला विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में चीन सरकार ने कोविड महामारी के मुकाबले के लिए जो बहुपक्षीय दान दिया है ,उसमें से 70 प्रतिशत भाग अफ्रीकी देशों को वितरित किया गया। अब तक चीन ने अफ्रीका को 20 करोड़ कोविड रोधी टीके प्रदान किये हैं। सोमवार की रात शी चिनफिंग ने मंत्री स्तरीय सहयोग मंच के उद्घाटन समारोह में अपने भाषण में अफ्रीका की सहायता के लिए सिलसिलेवार नये कदमों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चीन फिर से अफ्रीका को 1 अरब कोविड टीके प्रदान करेगा, जिनमें 60 करोड़ नि:शुल्क होंगे। इसके अलावा चीन अफ्रीकी देशों में 10 चिकित्सक व स्वास्थ्य कार्यक्रम लागू करेगा और 1,500 चिकित्साकर्मी व विशेषज्ञ भेजेगा। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in