इजरायल में मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म

the-mandatory-wearing-of-masks-in-israel-ends
the-mandatory-wearing-of-masks-in-israel-ends

यरुशलम, 15 जून (हि.स.)। इजरायल में तेजी से कोरोना के मामलों में गिरावट आने के कारण मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि भवनों के अंदर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। हालांकि वैक्सीनेशन नहीं कराए लोगों, ओल्ड एज होम्स, यात्रियों और स्कूलों में कार्यरत लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। 13 जून को इजरायल में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी। उल्लेखनीय है कि इजरायल में सोमवार तक 88 हजार एक्टिव मामले थे। इनमें से 1 हजार, 228 लोगों की हालत गंभीर थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in