the-last-issue-of-hong-kong39s-newspaper-apple-daily-came-out
the-last-issue-of-hong-kong39s-newspaper-apple-daily-came-out

हांगकांग के अखबार एपल डेली का निकला आखिरी अंक

हांगकांग, 24 जून (हि.स.)। हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक अखबार एपल डेली का गुरुवार को आखिरी अंक प्रकाशित किया गया। सुबह 8.30 बजे तक अखबार की करीब 10 लाख प्रतियां बिक चुकी थीं। एपल डेली की राह में चीन और उसके स्थानीय प्रशासन ने कांटे बिछा दिए थे, जिसके कारण अखबार प्रबंधन को यह फैसला लेना पड़ा। अखबार की ओर से कहा गया है कि पांच संपादकों और कार्यकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया है। यह पूरा साल तूफानी रहा है, जब बार-बार छापे मारे गए और अखबार के संस्थापक जिमी लाई को जेल में डाल दिया गया। अखबार के प्रधान संपादक सहित कई संपादकों को भी जेल में डाल दिया गया। अखबार के मुख्यालय के बाहर बुधवार रात को 100 से अधिक लोग उसके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए एकत्रित हुए। गुरुवार को भी लोग अखबार के मुख्यालय के पास खड़े दिखाई दिए। ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने ट्विटर पर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का प्रयोग लोगों की आजादी के हनन के लिए किया जा रहा है। अखबार को जबरन बंद कराना विपक्षी आवाज को बंद करने की ओर प्रदर्शित करता है। उल्लेखनीय है कि इस अखबार पर आरोप लगते रहे हैं कि यह सरकारी अधिकारियों की आलोचना करता है। स्थानीय प्रशासन ने नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अखबार की 2.3 करोड़ डॉलर की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है। एपल डेली की राह में चीन और उसके स्थानीय प्रशासन द्वारा बार-बार रोड़े अटकाए जाने के बाद अखबार के प्रिंट और ऑनलाइन संस्करण को बंद करने का निर्णय लिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in