the-hypothesis-of-corona-coming-out-of-the-laboratory-almost-impossible-chinese-health-commission
the-hypothesis-of-corona-coming-out-of-the-laboratory-almost-impossible-chinese-health-commission

कोरोना के प्रयोगशाला से निकलने की परिकल्पना लगभग असंभव : चीनी स्वास्थ्य आयोग

बीजिंग, 12 जून (आईएएनएस)। फिलहाल कुछ विदेशी मीडिया द्वारा फिर कोरोना के प्रयोगशाला से आने की कहे जाने पर चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य व चिकित्सा आयोग के प्रवक्ता मी फंग ने शुक्रवार को हुई एक प्रेस वार्ता में बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीनी भाग की कोरोना स्रोत अध्ययन रिपोर्ट का निष्कर्ष बहुत स्पष्ट है। यानी कोविड-19 का प्रयोगशाला से निकलने की परिकल्पना लगभग असंभव है । उन्होंने कहा कि चीन हमेशा वैज्ञानिकों का विश्व भर में कोरोना के स्रोत का पता लगाने का समर्थन करता है। चीन ने सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ संयुक्त अध्ययन किया। चीन-डब्ल्यूएचओ का संयुक्त विशेषज्ञ दल विश्व के चोटी स्तर वाले वैज्ञानिकों से गठित थे। उन्होंने एक साथ कार्य योजना बनाई, वैज्ञानिक अनुसंधान किया, अध्ययन रिपोर्ट लिखी और अध्ययन की उपलब्धि जारी की। उन्होंने बल दिया कि कोरोना के स्रोत का पता लगाना वैज्ञानिक सवाल है। विश्व भर के वैज्ञानिकों को सहयोग करना चाहिए। यह एक वैश्विक कार्य है। चीन संबंधित पक्षों से खुले और पारदर्शी रूख से डब्ल्यूएचओ के साथ सहयोग करने की अपील करता है। (साभार : चाइना मीडियाग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in