the-heads-of-state-of-china-and-laos-ordered-the-start-of-the-china-laos-railway
the-heads-of-state-of-china-and-laos-ordered-the-start-of-the-china-laos-railway

चीन और लाओस के राष्ट्राध्यक्षों ने चीन-लाओस रेलवे शुरू करने का आदेश दिया

बीजिंग, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 दिसंबर को दोपहर बाद पेइचिंग में लाओस के राष्ट्रपति थोंगलोउन सिसिलिथ के साथ वीडियो के जरिये चीन-लाओस रेलवे के संचालन की शुरूआती रस्म में भाग लिया। दोनों नेताओं ने अलग-अलग तौर पर भाषण दिया। शी चिनफिंग ने सीपीसी, चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से चीन-लाओस रेलवे के खुलने पर बधाई दी और दोनों देशों के निर्माणकर्ताओं को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह रेल लाइन दोनों देशों के बीच पारस्परिक लाभ वाले सहयोग की फ्लैगशिप परियोजना है और उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड निर्माण करने की प्रतीकात्मक परियोजना भी है। थोंगलोउन सिलिलिथ ने कहा कि आज गर्व का दिन है। लाओस की जनता का सपना पूरा हो गया है। लाओस ने रेल रहित युग से विदाई ली है। लाओस चीन रेलवे लाओस के आधुनिक बुनियादी संस्थापन के निर्माण में एक मील का पत्थर है, जिससे लाओस के आर्थिक व सामाजिक विकास को बहुत बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने रेलगाड़ी को रवाना करने का आदेश दिया। इस तरह चीन-लाओस रेल लाइन शुरू हो गयी। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in