the-first-consignment-of-vaccine-reached-ghana-under-kovacs-facility
the-first-consignment-of-vaccine-reached-ghana-under-kovacs-facility

कोवैक्स सुविधा के तहत घाना पहुंची वैक्सीन की पहली खेप

अक्करा, 24 फरवरी (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की कोवैक्स सुविधा के तहत सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खेप घाना पहुंची है। घाना के कार्यवाहक सूचना मंत्री कोजो ओपोंग ने बताया कि घाना उन 92 देशों में से एक है, जिन्होंने कोवैक्स प्रोग्राम में हस्ताक्षर किए हैं। घाना में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 2 मार्च से होगी और यह कई चरणों में चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। घाना में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए संयुक्त बयान में बताया गया है कि वैक्सीन की खेप का आना ‘महत्वपूर्ण अवसर’ है। यूनिसेफ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हेनरिएटा फोरे ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक पल है और इसे पाने के लिए हम काफी समय से योजना बना रहे थे और इसके लिए हमने काफी मेहनत भी की है। वैक्सीन की पहली खेप पाने के बाद हमारा उद्देश्य है कि वैक्सीन कम आय वाले देशों तक पहुंचे और कोई भी इससे वंचित नहीं रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in