the-final-phase-of-voting-for-the-exile-of-the-tibetan-government-in-exile-will-come-on-sunday-may-14
the-final-phase-of-voting-for-the-exile-of-the-tibetan-government-in-exile-will-come-on-sunday-may-14

निर्वासित तिब्बती सरकार के सिकयोंग के लिए अंतिम चरण का मतदान रविवार को, 14 मई को आएंगे परिणाम

धर्मशाला, 10 अप्रैल (हि.स.) । निर्बासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति सिक्योंग के चुनाव के अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होगा। रविवार को होने वाली फाइनल राउंड की वोटिंग में देशभर सहित विदेशों में भी होगी वोटिंग होगी। देश और विदेशों में रह रहे निर्वासित तिबत्ति भी सिकयोंग के लिए मतदान करेंगे। वहीं अगर बात सिकयोंग के लिए मुख्य रूप से दो उम्मीदवार मुकाबले में हैं। फाइनल राउंड में पेंपा शेरिंग और कैलसंग दोरजे के बीच होगा मुकाबला है। इन दोनों में पहले राउंड में पेंपा शेरिंग आगे चल रहे हैं। रविवार को होने वाले मतदान के बाद 14 मई को चुनावी नतीजे आएंगे। गौर हो की अभी डॉ. लोबसांग सांगये निर्बासित तिब्बततिब्बती सरकार के सिक्योंग (राष्ट्रपति) हैं। धर्मगुरु दलाई लामा के वर्ष 2011 में राजीनीतिक गतिविधियों से सन्यास लेकर पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सिकयोंग का चुनाव हुआ था जिसमे डॉ लोबसांग सांगये सिकयोंग चुने गए थे। वह लगातार दो बार इस पद पर निर्वाचित हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in