the-end-of-castro-era-in-cuba-raul-castro-will-resign
the-end-of-castro-era-in-cuba-raul-castro-will-resign

क्‍यूबा में कास्‍त्रो युग का अंत, राउल कास्त्रो देंगे इस्‍तीफा

हवाना 17 अप्रैल (हि. स.)। क्यूबा में 60 साल तक चले कास्त्रो युग सामप्ति हो रही है। फिदेल कास्त्रो के भाई राउल कास्त्रो के कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफे की घोषणा के साथ ही शुक्रवार को कास्त्रो युग का अंत करीब दिख रहा है। कास्त्रो युग की शुरुआत 1959 में हुई थी। राउल कास्त्रो ने यह घोषणा सत्तारूढ़ पार्टी की 18वीं कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में की। अभी राउल कास्त्रो ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की। हालांकि अनुमान है कि राउल कास्त्रो मिगुल दियाज कानेल का समर्थन करेंगे जिन्होंने वर्ष 2018 में उनके स्थान पर राष्ट्रपति पद संभाला था। राउल कास्त्रो ने वर्ष 2011 में अपने भाई फिदेल कास्त्रो के निधन के बाद पदभार संभाला था। वे राष्ट्रपति मिगुल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। सेना के जनरल ने कहा है कि वह अपने देश के कुशल नेताओं को नेतृत्व सौंपकर बेहद खुश हैं। फिदेल कास्त्रो ने वर्ष 2006 में राउल कास्त्रो को अपनी जिम्मेदारी सौंप दी थी लेकिन औपचारिक रूप से वह सत्ता में वर्ष 2011 में आए थे। राउल कास्त्रो की यह घोषणा पार्टी कांग्रेस के दौरान की गई जो 19 अप्रैल तक चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार /अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in