the-15th-general-assembly-of-the-parties-to-the-un-biodiversity-agreement-passes-the-khunming-declaration
the-15th-general-assembly-of-the-parties-to-the-un-biodiversity-agreement-passes-the-khunming-declaration

यूएन जैव विविधता समझौते पर हस्ताक्षरक पक्षों की 15वीं महासभा ने खुनमिंग घोषणा पारित की

बीजिंग,14 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूएन जैव विविधता समझौते पर हस्ताक्षरक पक्षों की 15वीं महासभा ने 13 अक्तूबर को सर्वसम्मति से खुनमिंग घोषणा पारित कर विभिन्न पक्षों से कदम उठाकर एक साथ पृथ्वी की जीवों के साझे भविष्य का निर्माण करने की अपील की । खुनमिंग घोषणा में वादा दिया गया कि वर्ष 2020 के बाद वैश्विक जैव विविधता ढांचा बनाकर प्रभावी ढंग से उसे लागू किया जाएगा ताकि वर्तमान जैव विविधता की लुप्तता का रूझान रोका जाए । इसके साथ, वर्ष 2030 से पहले जैव विविधता बहाल होगी और अंत में मानव और प्रकृति के सामंजश्यपूर्ण सहअस्तित्व का वर्ष 2050 विजन पूरा किया जाए । यूएन जैव विविधता समझौते के सचिवालय की कार्यवाहक सचिव इलेजबेथ मारुमा मरेमा ने बताया कि खुनमिंग घोषणा ने राजनीतिक इच्छा ,वादा और भावी कदमों को प्रतिबिंबित किया है,जिसने हमें सही दिशा दिखायी है । (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in