teacher-suspended-for-showing-cartoon-of-prophet-mohammad-in-uk-school
teacher-suspended-for-showing-cartoon-of-prophet-mohammad-in-uk-school

ब्रिटेन के स्कूल में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने पर शिक्षक निंलबित

लंदन, 26 मार्च (हि.स.)। इंग्लैंड के मिडलैंड्स क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा क्लास में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने के मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वेस्ट यॉर्कशायर के बैट्ले ग्रामर स्कूल में एक शिक्षक ने क्लास में के दौरान यह तस्वीर दिखाई थी, जिसके बाद विद्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया। इस मामले में जांच लंबित है और प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में बिना शर्त इसके लिए माफी मांगी है। हालांकि शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षकों को डराने या धमकी देने को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हमने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की और अब इस मामले को समाप्त कर देना चाहिए। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विद्यालय के दरवाजे पर लोगों की भीड़ द्वारा नारे लगाए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वे विद्यालय और स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। यह कार्टून फ्रांस की पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ का माना जा रहा है और इसे सोमवार को धार्मिक अध्ययन कक्षा में विद्यार्थियों को दिखाया गया था। स्थानीय ब्रिटिश मुस्लिम समूह ने भी समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in