taliban-threatens-attack-if-foreign-troops-are-not-removed-from-afghanistan-by-may-1
taliban-threatens-attack-if-foreign-troops-are-not-removed-from-afghanistan-by-may-1

अफगानिस्तान से विदेशी सैनिक 1 मई तक नहीं हटाने पर तालिबान ने दी हमले की धमकी

काबुल, 28 मार्च (हि. स.)। तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से विदेशी सेना 1 मई तक नहीं हटाने पर हमला शुरू करने की धमकी दी है। तालिबान ने कहा कि इसके बाद हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। एक मई के बाद वो फिर से हमला शुरू कर देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। माना जा रहा है कि तालिबान ने यह धमकी सीधे अमेरिका को दी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत अमेरिका को एक मई तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना है। बड़ी बात यह कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी को लेकर कोई स्पष्ट डेड लाइन नहीं दी है। बाइडन का कहना है कि वह सेना की वापसी के मसले पर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। बीते दिनों बाइडन ने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बीते दिनों तय समय सीमा तक सैनिकों की वापसी के बाबत पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि यह संभव है लेकिन कठिन है। यदि समय सीमा आगे बढ़ाई जाती है तो सैनिकों की वापसी प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगेगा। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के इसी बयान से बौखलाए तालिबान आतंकियों ने यह चेतावनी जारी की है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in