sri-lanka-two-arrested-including-caroline-in-snatching-case-during-beauty-pageant
sri-lanka-two-arrested-including-caroline-in-snatching-case-during-beauty-pageant

श्रीलंका : सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान हुई छीना-झपटी मामले में कैरोलीन समेत दो गिरफ्तार

कोलंबो, 08 अप्रैल (हि.स.)। श्रीलंका की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिसेस श्रीलंका' के दौरान ताज को लेकर हुई छीना-झपटी मामले में पिछले साल की विजेता कैरोलीना जूरी समेत दो लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। छीना-झपटी के दौरान सौंदर्य प्रतियोगिता की इस साल की विजेता पुष्पिका डी सिल्वा के सिर पर चोटें आई थीं। इस दौरान सोने का ताज डी सिल्वा के बालों में फंस गया और काफी मशक्कत के बाद ताज निकला गया। मामले की आरोपित कैरोलीना जूरी का दावा था कि पुष्पिका डी सिल्वा तलाकशुदा हैं और उन्हें यह सम्मान नहीं दिया जाना चाहिए था। उन्होंने रनर अप के सिर पर ताज रख दिय़ा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजीथ रोहाना ने बताया कि हमने कैरोलीना जूरी और उनके सहयोगी चुला मनामेंद्रा को गिरफ्तार किया है। सिनेमन गार्डन पुलिस स्टेशन के बाहर डी सिल्वा ने पत्रकारों से कहा कि अगर कैरोलीना जूरी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगती हैं तो वह उन पर लगाए सभी आरोप वापस लेने के लिए तैयार हैं। सिल्वा ने कहा, "मैंने इस मामले को कोर्ट के बाहर सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन जूरी ने इन्कार कर दिया।" हिन्दुस्थान समाचार/ सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in