south-korea-ranks-fourth-among-oecd-nations-in-terms-of-poverty
south-korea-ranks-fourth-among-oecd-nations-in-terms-of-poverty

दक्षिण कोरिया ओईसीडी राष्ट्रों में गरीबी के मामले में चौथे स्थान पर

सियोल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सापेक्ष गरीबी (रिलेटिव पोवर्टी) के मामले में चौथे स्थान पर है। इसका पता सोमवार को जारी आंकड़ों से चला और यह उच्च आय असमानता का स्पष्ट संकेत है। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के आंकड़ों के अनुसार, औसत आय के 50 प्रतिशत से कम आय वाले लोगों के प्रतिशत का जिक्र करते हुए देश की सापेक्ष गरीबी दर 2018-19 में 16.7 प्रतिशत हो गई। यह अमीर देशों के पेरिस स्थित क्लब के 37 सदस्य देशों में चौथी सबसे ऊंची दर है। दक्षिण कोरिया का आंकड़ा ओईसीडी के औसत 11.1 फीसदी से 5.6 फीसदी अंक ज्यादा है। कोस्टा रिका में सबसे अधिक सापेक्ष गरीबी दर 20.5 प्रतिशत है, इसके बाद अमेरिका में 17.8 प्रतिशत और इजरायल में 16.9 प्रतिशत है। तुलनात्मक आंकड़े जापान के लिए 15.7 फीसदी, यूके के लिए 12.4 फीसदी, कनाडा के लिए 11.6 फीसदी, फ्रांस के लिए 8.5 फीसदी और डेनमार्क के लिए 6.1 फीसदी हैं। इस बीच, 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के दक्षिण कोरियाई लोगों में गरीबी दर 2018 में 43.4 प्रतिशत रही, जो ओईसीडी सदस्यों में सबसे अधिक और ओईसीडी औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है। यह संख्या 2025 में 1.051 करोड़ या कुल आबादी का 20.3 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है, जो देश को एक वृद्ध समाज की दहलीज पर खड़ा करेगा, जहां इसके कम से कम 21 प्रतिशत लोग 65 और उससे अधिक उम्र के हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in