south-korea-over-80000-dating-violence-cases-registered-in-last-5-years
south-korea-over-80000-dating-violence-cases-registered-in-last-5-years

दक्षिण कोरिया: पिछले 5 सालों में 80,000 से ज्यादा डेटिंग हिंसा के मामले दर्ज

सियोल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में पिछले पांच सालों में डेटिंग हिंसा के 80,000 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि 200 से अधिक हत्याएं हुई हैं। यह जानकारी सोमवार को पुलिस के आंकड़ों से मिली। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, 2016 और पिछले साल के बीच डेटिंग के दुरुपयोग के 81,056 मामले पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए। आंकड़ों से पता चला है कि 2016 में वार्षिक कुल 9,364 से बढ़कर पिछले साल 18,945 हो गए हैं। कुल 61,133 मामलें गंभीर हिंसा जैसे यौन हिंसा, मारपीट, कारावास और धमकी के थे। विशेष रूप से, आंकड़ों के अनुसार, पांच साल की अवधि के दौरान डेटिंग से संबंधित हत्या के 227 मामले सामने आए। उन्होंने कहा, यौन हिंसा ने कुल मामलों में से 644 ही सामने आए हैं। सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की यांग की-डे ने कहा, आंकड़े बताते हैं कि अगर इस तरह के अपराध दोहराए गए या चरम पर हुए तो वे संभवत: हत्या जैसे हिंसक अपराधों को जन्म दे सकते हैं। उन्होंने हिंसा करने वालों के साथ डेटिंग पर कड़ी सजा और ऐसे अपराधों को रोकने के उपायों का आह्वान किया। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in