south-africa-bans-johnson-amp-johnson39s-vaccine
south-africa-bans-johnson-amp-johnson39s-vaccine

दक्षिण अफ्रीका ने जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन पर लगाई रोक

जोहांसबर्ग, 15 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका ने जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। दरअसल 6 महिलाओं को वैक्सीन लगाए जाने के बाद खून के थक्के जमने की शिकायत आने लगी थी जिसके बाद यह रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे ने बताया कि इस बार में उन्हें जैसे ही बताया गया उन्होंने तुरंत विशेषज्ञों से संपर्क किया। उन्होंने सलाह दी कि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के निर्णय को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी सलाह के अनुसार उन्होंने अस्थायी रूप से वैक्सीन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। हालांकि 289,787 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले ही वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थय मंत्री ने सभी को धैर्य रखने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 1,561,559 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 53,498 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in