sierra-leone-un-expressed-deep-grief-over-fatal-road-accident-all-possible-help
sierra-leone-un-expressed-deep-grief-over-fatal-road-accident-all-possible-help

सियेरा लियोन: घातक सड़क हादसे पर यूएन ने जताया गहरा शोक, हर सम्भव मदद

संयक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश सहित पूरे यूएन संगठन ने, सियेरा लियोन में, शुक्रवार की रात को, राजधानी फ़्रीटाउन, में ईंधन से भरे एक टैंकर में आग लग जाने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मीडिया ख़बरों के अनुसार, इस घटना में, कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई और अनेक अन्य घायल हुए हैं. यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, अपने प्रवक्ता द्वारा शनिवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि वो “जीवन का इतना बड़ा नुक़सान होने पर बहुत दुखी और व्यथित हैं.” ये हादसा उस समय हुआ जब अति ज्वलनशील ईंधन - तेल से भरा हुआ एक टैंकर, राजधानी फ़्रीटाउन के एक व्यस्त इलाक़े में, एक बड़े ट्रक से टकरा गया. इस टक्कर के बाद, टैंकर का तेल सड़क पर बिखर गया और उसमें आग लग गई. तेज़ी से भड़की आग ने, पास खड़े अन्य वाहनों और राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वक्तव्य में कहा गया है, “महासचिव ने सियेरा लियोन के लोगों और वहाँ की सरकार के प्रति गहरी सम्वेदनाएँ व्यक्त की हैं, और इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.” त्वरित सहायता वक्तव्य में आगे कहा गया है, “संयुक्त राष्ट्र, इस त्रासदीपूर्ण हादसे के बाद की परिस्थितियों में, ज़रूरी मदद मुहैया कराने के लिये मुस्तैद है.” सियेरा लियोन में यूएन कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी करके, दुख की इस घड़ी में, प्रभावित परिवारों और देश के लोगों व वहाँ की सरकार के साथ, हिम्मत व सुकून की कामना की है. वक्तव्य में कहा गया है कि यूएन परिवार, देश की विकास आकांक्षाओं में एक भागीदार होने के नाते, इस पश्चिम अफ़्रीकी देश में, स्थिति पर निकट नज़र रखे हुए है, और इस हादसे से उबरने में सरकार की मदद करता रहेगा. देश के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जूल्देह जाल्लोह ने, घटनास्थल का दौरा करने के बाद, इस हादसे को एक “राष्ट्रीय आपदा” क़रार दिया. मीडिया ख़बरों के अनुसार, इस हादसे की चपेट में आए, 90 से ज़्यादा लोगों का इलाज अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में किया गया. विशेषीकृत सहायता विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को एक ट्वीट सन्देश में कहा कि वो इस हादसे के बाद काम आने वाली विशेषीकृत सामग्री की आपूर्ति रवाना कर रहा है. संगठन ने कहा कि तेल से लगी आग में झुलसे लोगों का विशेषीकृत इलाज करने के लिये विशेषज्ञ मुहैया कराए गए हैं. दुख की इस घड़ी में, सियेरा लियोन के लोगों को, ज़रूरत पड़ने पर और ज़्यादा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. --संयुक्त राष्ट्र समाचार/UN News

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in