shivratri-will-be-celebrated-virtually-in-dubai39s-hindu-temple-this-year
shivratri-will-be-celebrated-virtually-in-dubai39s-hindu-temple-this-year

दुबई के हिंदू मंदिर में इस साल वर्चुअल रूप से मनाई जाएगी शिवरात्रि

दुबई, 01 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर दुबई के जिले बुर दुबई के हिंदू मंदिर में इस साल शिवरात्रि का पर्व वर्चुअल रूप से मनाया जाएगा। गुरु दरबार सिंधी मंदिर (शिव मंदिर) के प्रबंधन ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे मंदिर परिसर नें नहीं आएं। मंदिर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार 12 मार्च को होने वाले इस त्योहार पर मंदिर के दरवाजे बंद रहेंगे। साथ ही कोरोना को लेकर बनाए गए सभा नियमों का पालन किया जाए। वर्तमान में मंदिर को रोजाना केवल एक घंटे के लिए खोला जा रहा है। मंदिर को सुबह आधे और शाम को आधे घंटे पूजा करने के लिए खोला जाएगा। हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है लेकिन कहा गया है कि कोरोना को लेकर सावधानी बरतते हुए यह कदम उठाया गया है। मंदिर के ट्रस्टी ने कहा कि हम लोगों को सुरक्षित रखना चाहते हैं और इस कारण से इस साल लोगों और समुदाय की सुरक्षा के मद्देनजर वर्चुअल रूप से इस त्योहार को मनाने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in