कतर में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 65 हजार के पार,  कुवैत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या  30,644 पहुंची
कतर में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 65 हजार के पार, कुवैत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 30,644 पहुंची

कतर में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 65 हजार के पार, कुवैत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 30,644 पहुंची

दोहा, 05 जून (हि.स.)। खाड़ी देश कतर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,495 पहुंच गई है जबकि कुवैत में आकड़ा 30,644 पर पहुंच गया है। कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार एक बयान जारी कर बताया कि 1,754 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,495 हो गई है। जबकि 1,467 पूरी तरह से ठीक हो गआ है । 24,511 का इलाज हो रहा है और 49 लोगों की मौत हो गई है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 723 नए मामले दर्ज होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या में 30, 644 पहुंच गई है। कुल 18,277 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और अब तक 244 लोगों की मौत हो गई है। ओमान में भी 770 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं और कुल 15,086 संक्रमित हैं। जबकि 71 लोगों की मौत हो गई है और कुल 3,451 लोग ठीक भी हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 लाख से अधिक हो गई है और करीब चार लाख लोगों की मौत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in