prime-minister-of-nepal-oli-gave-signs-of-lockdown
prime-minister-of-nepal-oli-gave-signs-of-lockdown

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने दिए लॉकडाउन के संकेत

सुप्रभा सक्सेना काठमांडू, 14 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। उन्होंने बुधवार को चेतावनी दी कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई तो लॉकडाउन कर दिया जाएगा। नए साल की शुरुआत पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन करें। यह कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है। केपी शर्मा ओली ने कहा कि अगर हम सरकार को ओर से तय गाइडलाइंस का पालन करते हैं, तो इस दूसरी लहर को नियंत्रित करने में भी सफल होंगे। इसके जरिए ही हम रोज के कार्य आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें यूरोपीय देशों की स्थिति को देखते हुए और अधिक सचेत रहने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि नेपाल में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कुल 2 लाख, 80 हजार ,984 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3 हजार ,058 लोगों की मौत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in